वेदांता ने जापानी डिस्प्ले ग्लास कंपनी एवनस्ट्रेट का पूर्ण अधिग्रहण किया |

वेदांता ने जापानी डिस्प्ले ग्लास कंपनी एवनस्ट्रेट का पूर्ण अधिग्रहण किया

वेदांता ने जापानी डिस्प्ले ग्लास कंपनी एवनस्ट्रेट का पूर्ण अधिग्रहण किया

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 10:23 PM IST, Published Date : May 10, 2024/10:23 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) खनन क्षेत्र के दिग्गज अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने जापानी ग्लास सबस्ट्रेट विनिर्माता कंपनी एवनस्ट्रेट इंक में अतिरिक्त 46.57 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

इस अधिग्रहण के साथ ही एवनस्ट्रेट में वेदांता की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गई है। यह लेनदेन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही तक पूरा होने की संभावना है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल ने कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी केयर्न इंडिया होल्डिंग्स लिमिटेड (सीआईएचएल) के जरिये होया कॉरपोरेशन (जापान) से एवनस्ट्रेट इंक (एएसआई) में 46.57 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण की शुक्रवार को मंजूरी दे दी है।’’

वेदांता ने 2017 में जापानी कंपनी में 15.8 करोड़ डॉलर में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदी थी।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers