आरबीआई ने रंजन, पटनायक को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया |

आरबीआई ने रंजन, पटनायक को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

आरबीआई ने रंजन, पटनायक को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 13, 2022/10:30 pm IST

मुंबई, 13 मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि एस पटनायक और राजीव रंजन को एक मई, 2022 से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

आरबीआई के अनुसार रंजन नीतिगत दरें तय करने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के पदेन सदस्य के रूप में भी काम करेंगे।

पटनायक कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) में एक सलाहकार थे, जबकि रंजन मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी सलाहकार और एमपीसी के सचिव के रूप में कार्यरत थे।

आरबीआई ने कहा कि कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में पटनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि रंजन मौद्रिक नीति विभाग देखेंगे।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)