वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए ब्याज दरों के मोर्चे पर उदार रुख को जारी रखे रिजर्व बैंक : एसोचैम |

वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए ब्याज दरों के मोर्चे पर उदार रुख को जारी रखे रिजर्व बैंक : एसोचैम

वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए ब्याज दरों के मोर्चे पर उदार रुख को जारी रखे रिजर्व बैंक : एसोचैम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : November 24, 2021/6:18 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) उद्योग मंडल एसोचैम ने बुधवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने के लिए जब तक जरूरी हो ब्याज दरों के मोर्चे पर उदार रुख को बरकरार रखा चाहिए।

एसोचैम ने कहा कि जहां मुद्रास्फीति विशेष रूप से थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई की चिंता को दूर करने की जरूरत है। इसके अलावा उदार रुख को पलटने को छोड़कर अन्य उपाय किए जाने चाहिए।

एसोचैम ने एक बयान में कहा, ‘रिजर्व बैंक और उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मौजूदा नीतिगत दरों को बनाए रखने के लिए एक सराहनीय काम किया है। हालांकि, कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रीय बैंक उदार रुख नीतियों को कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

बयान में कहा गया, ‘हमें यकीन है और जैसा कि हम कहते भी रहे हैं, रिजर्व बैंक इसका पालन नहीं करेगा और कम ब्याज दरों को जारी रखेगा।’

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers