दूरसंचार क्षेत्र के लिए घोषित सुधारों से नकदी प्रवाह बनाए रखने, निवेश बढ़ाने में मदद मिेलेगी: विट्टल |

दूरसंचार क्षेत्र के लिए घोषित सुधारों से नकदी प्रवाह बनाए रखने, निवेश बढ़ाने में मदद मिेलेगी: विट्टल

दूरसंचार क्षेत्र के लिए घोषित सुधारों से नकदी प्रवाह बनाए रखने, निवेश बढ़ाने में मदद मिेलेगी: विट्टल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 3, 2021/7:35 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा घोषित बुनियादी सुधारों से नकदी प्रवाह बनाए रखने और ज्यादा निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

विट्टल ने एयरटेल की दूसरी तिमाही की आय की जानकारी देते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि जहां अगले तीन-चार साल में, ज्यदातर प्रमुख शहरों में 5जी सर्वव्यापी आधार पर मौजूद होगा, वहीं तत्काल अल्पावधि में बहुत कुछ नियामक के परामर्श की गति और नीलामी के वास्तविक समय पर निर्भर करेगा।

सीईओ ने कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, सरकार ने बुनियादी सुधारों की घोषणा की है जो नकदी प्रवाह को बनाए रखने में मदद करेंगे और उद्योग को ज्यादा निवेश आकर्षित में सक्षम बनाएंगे। कई अनावश्यक मंजूरी की जरूरत को हटाकर और ग्राहकों को कंपनी से जोड़ने की प्रक्रिया को आसान बनाकर हमारे व्यापार करने के तरीके को सरल बनाने के लिए भी पर्याप्त कदम उठाए गए हैं।’

भाषा प्रणव रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)