तीसरी तिमाही में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शुद्ध घाटा बढ़कर 421 करोड़ रुपये |

तीसरी तिमाही में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शुद्ध घाटा बढ़कर 421 करोड़ रुपये

तीसरी तिमाही में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शुद्ध घाटा बढ़कर 421 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  February 9, 2024 / 10:26 PM IST, Published Date : February 9, 2024/10:26 pm IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि अधिक खर्चों के कारण दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 421.17 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसे 267.46 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

हालांकि, कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 4,224.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,717.09 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 5,068.71 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)