आवासीय संपत्तियों से किराया आय गुरुग्राम में 4.1 प्रतिशत, नोएडा में 3.7 प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट |

आवासीय संपत्तियों से किराया आय गुरुग्राम में 4.1 प्रतिशत, नोएडा में 3.7 प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

आवासीय संपत्तियों से किराया आय गुरुग्राम में 4.1 प्रतिशत, नोएडा में 3.7 प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

:   Modified Date:  April 29, 2024 / 08:50 PM IST, Published Date : April 29, 2024/8:50 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम और नोएडा स्थित आवासीय संपत्तियों से किराया आय में पिछले कुछ वर्षों के दौरान सुधार हुआ है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक के अनुसार बीती मार्च तिमाही के दौरान इसमें क्रमशः 4.1 प्रतिशत और 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

किसी संपत्ति में निवेश की गई पूंजी पर निवेशकों को मिलने वाली वार्षिक आय (आरओआई) को किराया आय कहते हैं।

एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख शहरों में औसत किराया बढ़ गया है और किराया आय लगातार बढ़ रही है।

आंकड़ों से पता चला कि जनवरी-मार्च 2024 के दौरान 4.45 प्रतिशत की किराया आय के साथ बेंगलुरु सूची में सबसे ऊपर है। कोविड महामारी से पहले 2019 में बेंगलुरु में किराया आय 3.6 प्रतिशत थी।

शीर्ष शहरों में इसके बाद 4.15 प्रतिशत के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर है। इसके बाद गुरुग्राम का स्थान है।

आंकड़ों के अनुसार, मार्च तिमाही में किराया आय नोएडा में 3.7 प्रतिशत, दिल्ली में 2.9 प्रतिशत, पुणे में 3.85 प्रतिशत और नवी मुंबई में 3.4 प्रतिशत थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)