ऋषि सुनक को ब्रिटेन के ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ में जगह मिली |

ऋषि सुनक को ब्रिटेन के ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ में जगह मिली

ऋषि सुनक को ब्रिटेन के ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ में जगह मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 20, 2022/5:16 pm IST

लंदन, 20 मई (भाषा) ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का नाम वार्षिक ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ में शामिल किया गया है। यह दंपती 73 करोड़ पाउंड की संयुक्त संपत्ति के साथ इस सूची में 222वें पायदान पर है।

इस सूची में अनुमानित 28.472 अरब पाउंड की संपत्ति के साथ शीर्ष पर भारतीय मूल के हिंदुजा बंधु हैं।

ब्रिटेन में जन्मे 42 वर्षीय सुनक का विवाह इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणन मूर्ति की बेटी से हुआ है। ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की सालाना रैंकिंग के 34 साल के इतिहास में सुनक अग्रिम पंक्ति के ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें इसमें शामिल किया गया है।

सुनक की पत्नी मूर्ति की इंफोसिस में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी है यानी वह लगभग 69 करोड़ पाउंड की मालकिन हैं।

इस सूची में श्री और गोपीचंद हिंदुजा और उनका परिवार पहले स्थान पर है, पिछले वर्ष वे तीसरे पायदान पर आ गए थे। इसमें कहा गया, ‘‘उनका ज्यादातर धन भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों में लगा है। मुंबई के इंडसइंड बैंक में परिवार की हिस्सेदारी 4.545 अरब पाउंड है।’’

सूची में तीसरे स्थान पर भी भारत में जन्मे भाई डेविड और सिमोन रूबेन तथा उनका परिवार है और उनकी संपत्ति अनुमानित 22.265 अरब पाउंड है।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers