रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.33 प्रति डॉलर पर |

रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.33 प्रति डॉलर पर

रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.33 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 09:06 PM IST, Published Date : March 27, 2024/9:06 pm IST

मुंबई, 27 मार्च (भाषा) विदेशी बाजारों में प्रमुख प्रतिद्वन्द्वियों मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजारों में तेजी के रुख और कच्चे तेल कीमतों में गिरावट के कारण रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 83.45 के दिन के निचले स्तर तक जाने के बाद अंत में सात पैसे की गिरावट के साथ 83.33 पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 32 पैसे की तेजी के साथ 83.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी के अनुसार, मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी डॉलर के लिए आयातकों की मांग के कारण बुधवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई। कमजोर एशियाई मुद्राओं का भी रुपये पर असर पड़ा।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.26 रह गया।

चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि डॉलर की मजबूती और कमजोर एशियाई मुद्राओं के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा। मासांत में आयातकों की डॉलर मांग भी रुपये पर असर डाल सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, सकारात्मक घरेलू बाजार निचले स्तर पर रुपये को समर्थन दे सकते हैं।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 526.01 अंक की तेजी के साथ 72,996.31 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 2,170.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers