रुपया 55 पैसे टूटकर 76.90 प्रति डॉलर पर बंद |

रुपया 55 पैसे टूटकर 76.90 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 55 पैसे टूटकर 76.90 प्रति डॉलर पर बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : May 6, 2022/9:05 pm IST

मुंबई, छह मई (भाषा) कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी कोषों के बाजार से पैसा निकालने से अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 55 पैसे टूटकर 76.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आर्थिक वृद्धि और बढ़ती मुद्रास्फीति को लेकर चिंताओं के बीच वैश्विक निवेशकों में जोखिम वाले कारोबार से बचने की धारणा बढ़ने से अधिकतर उभरते बाजारों की मुद्रा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.61 के भाव पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान इसमें 76.56 से 76.96 रुपये के दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ।

कारोबार के अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 55 पैसे की गिरावट के साथ 76.90 के भाव पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को रुपया 76.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.31 प्रतिशत बढ़कर 113.46 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 104.06 के दो दशक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 103.29 रह गया।

घरेलू शेयर बाजारों में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 866.65 अंक की गिरावट के साथ 54,835.58 अंक पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि निवेशकों के जोखिम उठाने से बचने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बीच आज रुपये में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट रही।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल बने रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को उन्होंने 5,517.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)