रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 82.67 प्रति डॉलर पर |

रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 82.67 प्रति डॉलर पर

रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 82.67 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  March 7, 2024 / 09:20 PM IST, Published Date : March 7, 2024/9:20 pm IST

मुंबई, सात मार्च (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। विदेशों में अपने प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर रहने तथा घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 82.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.82 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82.66 प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 82.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार शुक्रवार को ‘महाशिवरात्रि’ के मौके पर बंद रहेगा।

बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और सकारात्मक घरेलू बाजारों के कारण बृहस्पतिवार को भारतीय रुपये में तेजी आई, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश प्रवाह ने भी रुपये को समर्थन प्रदान किया।

इस बीच, सात प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत घटकर 103.18 रह गया।

चौधरी ने कहा कि फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल द्वारा सतर्क मौद्रिक नीति कदमों के संकेत के बाद अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई और अमेरिकी केंद्रीय बैंक को इस साल के अंत में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।

‘‘अमेरिका के निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों का भी डॉलर पर असर पड़ा।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.28 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33.40 अंक की तेजी के साथ 74,119.39 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 7,304.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)