रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 82.88 प्रति डॉलर पर |

रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 82.88 प्रति डॉलर पर

रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 82.88 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  February 26, 2024 / 08:53 PM IST, Published Date : February 26, 2024/8:53 pm IST

मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को सीमित दायरे वाले कारोबार के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 82.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की नरम कीमतों ने रुपये को समर्थन प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा डॉलर अपने उच्चस्तर से नीचे आया क्योंकि निवेशक, मुद्रास्फीति और इस सप्ताह भारत और अन्य जगहों पर जारी होने वाले अन्य व्यापक आर्थिक आंकड़ों से पहले सतर्कता बरत रहे है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.88 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के अंत में रुपया 82.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे के लाभ को दर्शाता है।

दिन के कारोबार के दौरान रुपये में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 82.86 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तथा 82.91 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छुआ। शुक्रवार को रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 82.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विशलेषण विभाग के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा, इस सप्ताह काफी आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं। कारोबारियों को इन आंकड़ों का इंतजार है। रुपये की व्यापक सीमा 82.70 और 83.15 के बीच रहने की उम्मीद है जो मुद्रा बाजार में चल रही अस्थिरता और अनिश्चितता को दर्शाता है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.80 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 352.67 अंक की गिरावट के साथ 72,790.13 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 285.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)