सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाला |

सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाला

सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाला

:   Modified Date:  June 11, 2024 / 06:18 PM IST, Published Date : June 11, 2024/6:18 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। मंगलवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) ने कहा कि सोनोवाल ने सोमवार को मंत्रालय का कार्यभार संभाला। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी सोनोवाल के पास इसी मंत्रालय का प्रभार था।

सोनोवाल ने कार्यभार संभालने के बाद कहा, ‘‘एमओपीएसडब्ल्यू ‘समुद्री अमृत काल विजन 2047’ में परिकल्पित समग्र विकास के लिए समुद्री क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में अपना काम जारी रखेगा।’’

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत का समुद्री क्षेत्र सबसे बेहतर क्षेत्रों में से एक के रूप में उभरा है और इसकी बंदरगाह दक्षता और क्षमता ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर पहुंच गई है।

सोनोवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नई सरकार में हम प्रधानमंत्री मोदी के समुद्री अमृत काल विजन 2047 को आगे बढ़ाएंगे और भारत को अग्रणी वैश्विक समुद्री शक्ति के रूप में स्थापित करेंगे।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)