सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर |

सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर

सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 02:35 PM IST, Published Date : May 23, 2024/2:35 pm IST

मुंबई, 23 मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सरकार को अभी तक के सबसे अधिक 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश को मंजूरी देने और लिवाली के समर्थन के बाद घरेलू सूचकांकों में बृहस्पतिवार को तेजी आई और सेंसेक्स तथा निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए।

दिन में कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया। यह 951.22 अंक या 1.28 प्रतिशत चढ़कर 75,172.28 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 308.45 अंक या 1.36 प्रतिशत बढ़कर 22,906.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। सन फार्मा, पावरग्रिड, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को बुधवार को मंजूरी दे दी थी। यह केंद्रीय बैंक की ओर से अबतक का सर्वाधिक लाभांश भुगतान होगा।

यह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। अंतरिम बजट में सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये की लाभांश आय का अनुमान जताया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)