ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, सफायर फूड्स सहित सात कंपनियों को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी |

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, सफायर फूड्स सहित सात कंपनियों को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, सफायर फूड्स सहित सात कंपनियों को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 25, 2021/5:15 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, सफायर फूड्स इंडिया और आनंद राठी वेल्थ सहित सात कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार जैसी डिजिटल कंपनियों का संचालन करने वाली पीबी फिनटेक, पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कॉम्युनिकेशंस, जीव विज्ञान कंपनी टार्सन प्रोडक्ट्स और एचपी एडहेसिव्स को भी अपने आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली है।

सेबी ने सोमवार को बताया कि इन कंपनियों ने जुलाई और अगस्त के बीच उसके पास अपने मसौदा पत्र दाखिल किए थे। उन्हें 18-22 अक्टूबर के दौरान नियामक से मंजूरी मिली।

आईपीओ दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के 997.78 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम में 800 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 197.78 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

केएफसी और पिज्जा हट जैसे लोकप्रिय फूड आउटलेट का संचालन करने वाली सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,569,941 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा।

मुंबई के वित्तीय सेवा समूह आनंद राठी की कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का आईपीओ भी पूरी तरह से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश होगा।

मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक, पेटीएम ने नये इक्विटी शेयरों के जरिये 8,300 करोड़ रुपये और ओएफएस के जरिये 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

पीबी फिनटेक के 6,017.50 करोड़ रुपये के आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,267.50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।

टार्सन प्रोडक्ट्स के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और प्रवर्तकों एवं एक निवेशक द्वारा 1.32 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

एचपी एडहेसिव्स के आईपीओ में 41.40 लाख नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और प्रवर्तक अंजना हरेश मोटवानी द्वारा 4,57,200 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

आईपीओ के साथ इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।

भाषा

प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)