रूट मोबाइल को प्रतिभूतियों से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी |

रूट मोबाइल को प्रतिभूतियों से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी

रूट मोबाइल को प्रतिभूतियों से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : October 17, 2021/4:53 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) रूट मोबाइल के शेयरधारकों ने प्रतिभूतियों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। उपक्रम संचार सेवाप्रदाता कंपनी के शेयरधारकों ने इसके साथ ही कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश की सीमा को बढ़ाने की भी अनुमति दी है।

कंपनी की ओर से शनिवार को दाखिल रिपोर्ट के अनुसार उसके 95 प्रतिशत शेयरधारकों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया और इनमें से अधिकांश ने इक्विटी या इसी तरह की अन्य प्रतिभूतियों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।

हालांकि, इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले 24.45 प्रतिशत सार्वजनिक संस्थान शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मत दिया।

मतदान में भाग लेने वाले 99 प्रतिशत शेयरधारकों ने कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के निवेश की सीमा बढ़ाने के पक्ष में मत दिया।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers