एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने भरी उड़ान, सम्मिलित बाजार पूंजी टीसीएस से अधिक |

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने भरी उड़ान, सम्मिलित बाजार पूंजी टीसीएस से अधिक

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने भरी उड़ान, सम्मिलित बाजार पूंजी टीसीएस से अधिक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : April 4, 2022/9:12 pm IST

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा के साथ ही सोमवार को इन दोनों कंपनियों के शेयरों ने जोरदार रफ्तार पकड़ी और करीब 10 फीसदी की तगड़ी बढ़त लेने में सफल रहे।

निवेशकों ने भारतीय कंपनी जगत के सबसे बड़े विलय सौदे (40 अरब डॉलर) के ऐलान का दिल खोलकर स्वागत किया। इन दोनों कंपनियों के शेयरों की जमकर लिवाली होने से इनका बाजार मूल्यांकन भी बढ़ गया।

कारोबार के अंत में एचडीएफसी का शेयर 2,678.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ जो पिछले दिवस की तुलना में 9.30 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल को दर्शाता है। कारोबार के दौरान एक समय यह 2,855.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया था।

बाजार में रही इस जोरदार तेजी के दम पर एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 4,85,691.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह एचडीएफसी बैंक के शेयर भी कारोबार के अंत में 1,656.45 रुपये के भाव पर बंद हुए जो पिछले दिवस की तुलना में 9.97 प्रतिशत अधिक है। कारोबार के दौरान एक समय एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,721.85 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था।

इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण उछलकर 9,18,591.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन दोनों कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण देश की दूसरी मूल्यवान कंपनी टीसीएस को भी पार कर गया। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण 14,04,282.31 करोड़ रुपये हो गया जो टीसीएस के 13,79,389.19 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य से अधिक है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि एचडीएफसी बैंक का एचडीएफसी के साथ विलय होने के बाद यह आईसीआईसीआई बैंक के दोगुने आकार का बैंक बन जाएगा।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers