टारसन्स प्रोडक्ट्स के शेयर लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुए |

टारसन्स प्रोडक्ट्स के शेयर लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुए

टारसन्स प्रोडक्ट्स के शेयर लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : November 26, 2021/1:07 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) टारसन्स प्रोडक्ट्स के शेयर शुक्रवार को इसके निर्गम मूल्य 662 रुपये के मुकाबले लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुए।

बीएसई पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 5.74 फीसदी की बढ़त के साथ 700 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। यह आगे 22.05 प्रतिशत उछलकर 808 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर, यह 3.02 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 682 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

इस महीने की शुरुआत में टार्सन्स प्रोडक्ट्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव को 77.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

1,023.84 करोड़ रुपये के आईपीओ की कीमत 635-662 रुपये प्रति शेयर थी।

टार्सन प्रोडक्ट्स अनुसंधान संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, फार्मास्युटिकल कंपनियों, डायग्नोस्टिक्स कंपनियों और अस्पतालों में प्रयोगशालाओं में उपयोग किए जाने वाले गुणवत्ता वाले उत्पादों की एक विविध श्रेणी के डिजाइन, विकास, निर्माण और आपूर्ति का काम करती है।

भाषा कृष्ण

कृष्ण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers