सिम्पलीवर्क ऑफिस कारोबार का विस्तार करने के लिए 650 करोड़ रुपये निवेश करेगी |

सिम्पलीवर्क ऑफिस कारोबार का विस्तार करने के लिए 650 करोड़ रुपये निवेश करेगी

सिम्पलीवर्क ऑफिस कारोबार का विस्तार करने के लिए 650 करोड़ रुपये निवेश करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : November 25, 2021/7:47 pm IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) जमीन-जायदाद विकास कारोबार से जुड़ी कंपनी सालारपुरिया सत्व की सह–प्रवर्तक इकाई सिम्पलीवर्क ऑफिस कारोबार का विस्तार करने के लिए अगले दो साल में 650 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

कोविड-19 महामारी के बीच कार्यस्थल में लचीले तरीके से काम करने के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह योजना बनाई है।

सालारपुरिया सत्त्व की कार्यालय बाजार में बड़ी उपस्थिति है और वह देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। उसकी बेंगलुरु आधारित कंपनी सिम्पलीवर्क ऑफिस में पचास प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी सिम्पलीवर्क ऑफिस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुनाल वालिया के पास है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘कर्मचारियों के कार्यालयों में लौटने और नियुक्ति के कारण सिम्पलीवर्क कार्यालयों की मांग में भारी वृद्धि देखी जा रही है। बाजार की मांग का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने अगले दो साल में 650 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनायी है।’’

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers