सीतारमण ने 1,000 करोड़ रुपये की सात बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू कीं |

सीतारमण ने 1,000 करोड़ रुपये की सात बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू कीं

सीतारमण ने 1,000 करोड़ रुपये की सात बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू कीं

:   Modified Date:  March 1, 2024 / 09:36 PM IST, Published Date : March 1, 2024/9:36 pm IST

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की सात बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू कीं।

सीतारमण ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि परियोजनाओं को बिना किसी देरी के पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निर्माण समय पर शुरू हो और परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हों।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ”केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की सात बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया।”

इनमें फरीदाबाद और गुरुग्राम में आयकर विभाग के अधिकारियों के लिए आवास परियोजनाएं शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)