सोना कॉमस्टार ने मेक्सिको में नया संयंत्र शुरू किया |

सोना कॉमस्टार ने मेक्सिको में नया संयंत्र शुरू किया

सोना कॉमस्टार ने मेक्सिको में नया संयंत्र शुरू किया

:   Modified Date:  April 22, 2024 / 04:34 PM IST, Published Date : April 22, 2024/4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) ने सोमवार को कहा कि उसने मेक्सिको में एक नया कारखाना चालू किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि रणनीतिक विस्तार उत्तरी अमेरिका में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) के लिए समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नया संयंत्र बीईवी के लिए तैयार किए गए ‘डिफरेंशियल असेंबली’ और ‘रिडक्शन गियर’ के उत्पादन में विशेषज्ञता हासिल करेगा।

सोना कॉमस्टार के सीईओ (ड्राइवलाइन कारोबार) वी विक्रम वर्मा ने कहा, ”यह विस्तार ग्राहक संतुष्टि के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है और बढ़ती ईवी मांग से लाभ लेने के लिए हमारी दीर्घकालिक वृद्धि रणनीति के अनुरूप है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)