विदेशों में तेजी के बीच सोयाबीन, सरसों, सीपीओ और पामोलीन में सुधार |

विदेशों में तेजी के बीच सोयाबीन, सरसों, सीपीओ और पामोलीन में सुधार

विदेशों में तेजी के बीच सोयाबीन, सरसों, सीपीओ और पामोलीन में सुधार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : September 7, 2021/8:48 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन तेल, सरसों तेल तिलहन, कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतें सुधार दर्शाती बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.4 प्रतिशत की और शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल 0.2 प्रतिशत की तेजी रही। इसका असर घरेलू तेल तिलहन कीमतों पर भी दिखा और भाव मजबूती में रहे।

उन्होंने कहा कि हल्के तेल में सबसे सस्ता होने के कारण सोयाबीन डीगम की मांग बढ़ी है और इससे सोयाबीन के बाकी तेल के दाम भी मजबूत हुए। इसी तरह देश में वनस्पति बनाने वालों के बीच सीपीओ की मांग है और दूसरी ओर रिफाइंड तेल बनाने वाले संयंत्र इसकी खरीद नहीं कर रहे क्योंकि सीपीओ के मुकाबले पामोलीन अभी सस्ता है। पामोलीन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति हो रही है यही वजह है कि विदेशों में मजबूती के बावजूद पामोलीन का भाव ज्यादा बढ़ नहीं रहा।

सरसों की त्यौहारी मांग बढ़ रही है और देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक भी सोमवार जितनी (एक लाख 90 हजार बोरी के लगभग) है। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में आवक कम होगी और मांग बढ़ेगी। ऐसे में सरकार को सहकारी संस्था हाफेड और नेफेड के जरिये सरसों की आगामी बिजाई के लिये बीज का इंतजाम कर लेना चाहिये।

देश के उत्तरी राज्यों में सरसों के कच्ची घानी तेल की मांग बढ़ी है। मांग बढ़ने से राजस्थान के कोटा में सरसों तेल का भाव कल के 17,800 रुपये से बढ़कर मंगलवार को 18,300 रुपये क्विन्टल हो गया।

अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,625 – 8,675 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 6,870 – 7,015 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,400 – 2,530 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,695 -2,745 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,780 – 2,890 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,500 – 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,860 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,600 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,900 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,300 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,250 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 8,800 – 9,100, सोयाबीन लूज 8,500 – 8,800 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers