एसएंडपी का भारत के रेटिंग परिदृश्य में संशोधन ठोस वृद्धि का सूचकः सीतारमण |

एसएंडपी का भारत के रेटिंग परिदृश्य में संशोधन ठोस वृद्धि का सूचकः सीतारमण

एसएंडपी का भारत के रेटिंग परिदृश्य में संशोधन ठोस वृद्धि का सूचकः सीतारमण

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 09:57 PM IST, Published Date : May 29, 2024/9:57 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि रेटिंग एजेंसी एसएंडपी का भारत के रेटिंग परिदृश्य में सकारात्मक संशोधन करना आने वाले वर्षों के लिए मजबूत वृद्धि और आशाजनक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि भारत नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर अग्रसर है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत के आर्थिक परिदृश्य को ‘स्थिर’ से बढ़ाकर ‘सकारात्मक’ कर दिया। यह पहली बार है जब एसएंडपी ने भारत की रेटिंग को लेकर सकारात्मक परिदृश्य दिया है।

हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने भारत की रेटिंग को ‘बीबीबी-’ के सबसे निचले निवेश स्तर पर बरकरार रखा है।

सीतारमण ने इस बारे में कहा, ‘‘एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को ‘स्थिर’ से ‘सकारात्मक’ में संशोधित करना एक स्वागत-योग्य घटनाक्रम है। यह भारत के ठोस वृद्धि प्रदर्शन और आने वाले वर्षों के लिए एक आशाजनक आर्थिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अबतक किए गए व्यापक आर्थिक सुधारों के साथ पूंजीगत व्यय, राजकोषीय अनुशासन और निर्णायक एवं दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ऐसा संभव हो पाया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)