स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सीडीएसएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,266 करोड़ रुपये में बेची |

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सीडीएसएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,266 करोड़ रुपये में बेची

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सीडीएसएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,266 करोड़ रुपये में बेची

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 10:08 PM IST, Published Date : March 27, 2024/10:08 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने बुधवार को सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लि. में अपनी पूरी 7.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार के सौदे में बेच दी। यह बिक्री 1,266 करोड़ रुपये में की गयी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लि. (सीडीएसएल) के 75 लाख शेयर बेचे।

हिस्सेदारी बिक्री औसतन 1,688.64 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर की गई। इससे सौदे का मूल्य 1,266.48 करोड़ रुपये बैठता है।

एनएसई के पास उपलब्ध शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के पास दिसंबर, 2023 तक सीडीएसएल में 7.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सीडीएसएल के शेयरों के खरीदारों के बारे में जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है।

एनएसई में सीडीएसएल का शेयर 5.58 प्रतिशत टूटकर 1,689 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में एक अलग लेनदेन में, शिकॉगो स्थित इक्विटी इंटरनेशनल ने खुले बाजार सौदे में 209 करोड़ रुपये में साम्ही होटल्स में 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers