राज्यों, नगरों को शहरी नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगाः सीतारमण |

राज्यों, नगरों को शहरी नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगाः सीतारमण

राज्यों, नगरों को शहरी नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगाः सीतारमण

:   Modified Date:  February 1, 2023 / 02:39 PM IST, Published Date : February 1, 2023/2:39 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि राज्यों और नगरों को शहरी योजना अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी शहरों और कस्बों को ‘मैनहोल से मशीन होल मोड’ में सीवर और सेप्टिक टैंक को बदलने में सक्षम बनाया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि नगर निगम बॉन्ड के लिए भी शहरों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

सरकार ने 25 जून, 2015 को स्मार्ट शहर मिशन शुरू किया था। जनवरी, 2016 से जून, 2018 तक प्रतियोगिता के चार दौर के जरिए सौ स्मार्ट शहरों का चयन किया गया था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers