स्टरलाइट पावर ने एमटीसीआईएल में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया |

स्टरलाइट पावर ने एमटीसीआईएल में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

स्टरलाइट पावर ने एमटीसीआईएल में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 18, 2022/7:18 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) स्टरलाइट पावर ने महाराष्ट्र ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमटीसीआईएल) में 64.98 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) से किया गया है।’’

स्टरलाइट पावर ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। हालांकि, कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण देश में मजबूत ऑप्टिकल ग्राउंड वायर (ओपीजीडब्ल्यू) फाइबर नेटवर्क स्थापित करने की उसकी रणनीति के अनुरूप है।

एमटीसीआईएल के पास 3,162 किलोमीटर लंबा फाइबर नेटवर्क है।

स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, ‘‘ओपीजीडब्ल्यू फाइबर नेटवर्क भरोसेमंद डेटा डिलिवरी समाधान देगा और टेलिकम्युनिकेशंस उद्देश्यों के लिए मौजूदा ऊर्जा अवसंरचना का लाभ उठाने की सुविधा देगा।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers