इस साल हुंदै की कुल बिक्री में एसयूवी का योगदान 60 प्रतिशत से अधिक रहेगा : सीओओ |

इस साल हुंदै की कुल बिक्री में एसयूवी का योगदान 60 प्रतिशत से अधिक रहेगा : सीओओ

इस साल हुंदै की कुल बिक्री में एसयूवी का योगदान 60 प्रतिशत से अधिक रहेगा : सीओओ

:   Modified Date:  November 5, 2023 / 11:52 AM IST, Published Date : November 5, 2023/11:52 am IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री में इस साल स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि क्रेटा और हाल में पेश एक्सटर जैसे मॉडलों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे हम यह लक्ष्य हासिल करने की ओर हैं।

पिछले तीन माह में तेजी आने के साथ कंपनी वैश्विक भू-राजनीतिक चिंताओं के बावजूद अपने निर्यात की गति बनाए रखने को लेकर आश्वस्त है।

गर्ग ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस साल के अंत तक हमारी कुल बिक्री में एसयूवी का हिस्सा 60 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। हमने साल के शुरू में यह बात कही थी ..अब हम लगभग वहां पहुंच रहे हैं।’’ उनसे कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी के योगदान के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे लिए अच्छी बात यह है कि एसयूवी का योगदान अक्टूबर में 63 प्रतिशत हो गया है और इस साल अबतक यह 59 प्रतिशत हो गया है। जबकि उद्योग के लिए यह 48 प्रतिशत है। इससे हमें वास्तव में मदद मिली है। इस तरह जनवरी से अक्टूबर तक हमारा प्रदर्शन उद्योग से अच्छा रहा है।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री अक्टूबर, 2023 में 68,728 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में यह 58,006 इकाई थी। इस तरह अक्टूबर में कंपनी की बिक्री 18.48 प्रतिशत बढ़ी है।

इस साल जनवरी-अक्टूबर की अवधि में कंपनी कुल बिक्री 6,43,535 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 5,78,956 इकाई के आंकड़े से 11.15 प्रतिशत अधिक है।

घरेलू बाजार में इस अवधि में कंपनी की बिक्री 5,09,910 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 4,65,678 इकाई से 9.49 प्रतिशत अधिक है।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)