टाटा मोटर्स ने फ्लीट खंड के लिए एक्सप्रेस-टी ईवी सेडान उतारी, कीमत 9.54 लाख रुपये से शुरू |

टाटा मोटर्स ने फ्लीट खंड के लिए एक्सप्रेस-टी ईवी सेडान उतारी, कीमत 9.54 लाख रुपये से शुरू

टाटा मोटर्स ने फ्लीट खंड के लिए एक्सप्रेस-टी ईवी सेडान उतारी, कीमत 9.54 लाख रुपये से शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : September 15, 2021/5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने अपने एक्सप्रेस ब्रांड के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान – एक्सप्रेस-टी ईवी उतारी है जिसकी कीमत 9.54 लाख रुपये (फेम सब्सिडी के बाद शुद्ध कीमत) से शुरू होती है। यह कार खासतौर पर फ्लीट यानी गाडि़यों का बेड़ा रखने वाले ग्राहकों के लिए पेश की गयी है।

यह सेडान कार दो ट्रिम्स में आएगी – एक्सप्रेसटी 165 और एक्सप्रेसटी 213 जो क्रमशः 165 किमी और 213 किमी की रेंज देंगी।

एक्सप्रेसटी 165 के दो संस्करणों की कीमत 9.54 लाख रुपये और 10.04 लाख रुपये है, जबकि एक्सप्रेसटी 213 के दो संस्करणों की कीमत क्रमश: 10.14 लाख रुपये और 10.64 रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘मोबिलिटी सेवाओं, कॉरपोरेट और सरकारी बेड़े संबंधी ग्राहकों पर लक्षित, एक्सप्रेस-टी ईवी एक इष्टतम बैटरी आकार, कैप्टिव फास्ट चार्जिंग समाधान के साथ आएगी जिनसे सुरक्षा और सवारी के आराम के अलावा असाधारण रूप से रखरखाव का कम लागत सुनिश्चित होगी। इन चीजों को देखते हुए यह कार बेड़ा मालिकों और संचालकों के लिए आकर्षक साबित होगी।’

टाटा मोटर्स इस समय व्यक्तिगत कार वर्ग में नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी कारें बेचती है।

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers