टॉरेंट पावर का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 7.6 प्रतिशत घटकर 447 करोड़ रुपये पर |

टॉरेंट पावर का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 7.6 प्रतिशत घटकर 447 करोड़ रुपये पर

टॉरेंट पावर का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 7.6 प्रतिशत घटकर 447 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 07:20 PM IST, Published Date : May 22, 2024/7:20 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) बिजली उत्पादन, पारेषण एवं वितरण से जुड़ी कंपनी टॉरेंट पावर का मार्च तिमाही में खर्च बढ़ने से एकीकृत शुद्ध लाभ 7.6 प्रतिशत घटकर 447 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी ने बुधवार को बीएसई को जनवरी-मार्च, 2024 के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 484 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 6,008.14 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5,465.46 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में इसका एकीकृत शुद्ध लाभ भी घटकर 1,896 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,165 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2022-23 में एलएनजी के कारोबार से मिले 672 करोड़ रुपये को भी शुद्ध लाभ में जोड़ा गया था। इसे समायोजित करने के बाद 2023-24 में हमारा शुद्ध लाभ 403 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 27 प्रतिशत अधिक है।’

टॉरेंट पावर के चेयरमैन समीर मेहता ने कहा, ‘पिछले साल बिजली की मजबूत मांग बनी रही और भारत के सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होने से इसमें आगे भी मजबूती बने रहने की उम्मीद है।’

इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर चार रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। सालाना आमसभा में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की स्थिति में 28 अगस्त तक लाभांश भुगतान कर दिया जाएगा।

इससे पहले कंपनी ने अपने शेयरधारकों को मार्च तिमाही में प्रति शेयर 12 रुपये का अंतरिम लाभांश भी दिया था।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers