टोयोटा का बिते वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ हुआ दोगुना |

टोयोटा का बिते वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ हुआ दोगुना

टोयोटा का बिते वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ हुआ दोगुना

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 01:42 PM IST, Published Date : May 8, 2024/1:42 pm IST

तोक्यो, आठ मई (एपी) टोयोटा का बित्ते वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ दोगुना हो गया।

वाहनों की मजबूत बिक्री तथा अनुकूल विनिमय दर के दम पर जापान की शीर्ष वाहन विनिर्माता ने बेहतर प्रदर्शन किया।

कंपनी ने बुधवार को जानकारी दी, टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन का वार्षिक मुनाफा 4900 अरब येन (31.9 अरब डॉलर) रहा, जो पिछले वर्ष के 2450 अरब येन से अधिक है। इसकी बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 4500 अरब येन (290 अरब डॉलर) हो गई।

परिणाम टोयोटा के स्वयं के 4500 अरब येन (29 अरब डॉलर) के अनुमान से अधिक रहे। वैश्विक बिक्री पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 94 लाख वाहन रहना इसकी मुख्य वजह रही। 2022-23 में यह 88 लाख इकाई थी।

हाइब्रिड वाहनों की बिक्री अच्छी रही, हालांकि टोयोटा ने इस बात पर जोर दिया कि वह विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन जिनमें बैटरी ईवी, प्लग-इन और ईंधन सेल मॉडल शामिल हैं, पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोजी सातो ने पत्रकारो से कहा, ‘‘ नवीनतम परिणाम दर्शाते हैं कि हमारे प्रयास सफल रहे हैं….’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)