टायर कंपनी सीएट बनेगी आईपीएल मैचों के कुछ खंडों की प्रायोजक |

टायर कंपनी सीएट बनेगी आईपीएल मैचों के कुछ खंडों की प्रायोजक

टायर कंपनी सीएट बनेगी आईपीएल मैचों के कुछ खंडों की प्रायोजक

:   Modified Date:  February 23, 2024 / 03:39 PM IST, Published Date : February 23, 2024/3:39 pm IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) टायर बनाने वाली सिएट अगले पांच साल के लिए आईपीएल मैचों के कुछ खंडों को प्रायोजित करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि यह सौदा लगभग 240 करोड़ रुपये का हुआ है।

सिएट लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आईपीएल मैचों के कुछ खंडों को प्रायोजित करने के लिए एक आधिकारिक भागीदार के रूप में चुना गया है। इसका कुल खर्च पांच वर्षों में लगभग 240 करोड़ रुपये है।

सिएट आरपी गोयनका समूह की प्रमुख कंपनी है। यह दोपहिया वाहनों के साथ-साथ यात्री और वाणिज्यिक वाहनों सहित अन्य वाहनों के लिए टायर बेचती है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)