यूबीएल, एबी-इनबेव, काल्सबर्ग ने बनाया बियर संघ |

यूबीएल, एबी-इनबेव, काल्सबर्ग ने बनाया बियर संघ

यूबीएल, एबी-इनबेव, काल्सबर्ग ने बनाया बियर संघ

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 09:42 PM IST, Published Date : May 29, 2024/9:42 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) देश की प्रमुख बियर बनाने वाली कंपनियों यूनाइटेड ब्रेवरीज, एबी इनबेव और कार्ल्सबर्ग ने बुधवार को संयुक्त रूप से एक नया उद्योग संगठन ब्रूअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) बनाने की घोषणा की।

यूनाइटेड ब्रेवरीज अब नीदरलैंड की शराब बनाने वाली कंपनी हेनेकेन, एबी इनबेव और कार्ल्सबर्ग के नियंत्रण में है।

तीन शराब बनाने वाली कंपनियां – यूबीएल, ब्रूअर अनहेसर-बुश इनबेव (एबी इनबेव) और कार्ल्सबर्ग भारत में बियर बाजार में मिलकर लगभग 85 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती हैं।

यूबीएल अपने ब्रांड किंगफिशर, कल्याणी ब्लैक, हेनेकेन, अमस्टेल बियर के साथ भारतीय बाजार में अग्रणी है।

एक बयान के अनुसार, वर्ल्ड ब्रुइंग अलायंस (डब्ल्यूबीए) के साथ साझेदारी में गठित बीएआई भारत में बियर श्रेणी को बढ़ाने और भारतीय बियर बाजार में नवोन्मेष आदि पर ध्यान केंद्रित करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)