ब्रिटेन में खुदरा मुद्रास्फीति दर घटकर तीन साल के निचले स्तर पर |

ब्रिटेन में खुदरा मुद्रास्फीति दर घटकर तीन साल के निचले स्तर पर

ब्रिटेन में खुदरा मुद्रास्फीति दर घटकर तीन साल के निचले स्तर पर

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 04:22 PM IST, Published Date : May 22, 2024/4:22 pm IST

लंदन, 22 मई (एपी) घरेलू खर्चों में कमी आने से ब्रिटेन में मुद्रास्फीति अप्रैल महीने में तीन साल के निचले स्तर 2.3 प्रतिशत पर आ गई है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने अप्रैल के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति इस महीने घटकर 2.3 प्रतिशत रही जबकि मार्च में यह 3.2 प्रतिशत थी।

खुदरा मुद्रास्फीति का यह आंकड़ा जुलाई, 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है। कोविड-19 महामारी का प्रकोप चरम पर रहते समय मुद्रास्फीति काफी बढ़ गई थी।

बैंक ऑफ इंग्लैंड उसके बाद से ही मुद्रास्फीति को नीचे लाने की कोशिशों में लगा हुआ था। इस दौरान नीतिगत ब्याज दरें 16 साल के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत पर पहुंच गईं।

हालांकि, अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति के 2.3 प्रतिशत पर आने से ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती के बारे में कोई निर्णय ले सकता है। इसने मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा हुआ है।

एपी प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)