Unemployment rate in India 2021 : बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर 2020 में बढ़कर

बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर 2020 में बढ़कर 13.3 प्रतिशत पर : एनएसओ सर्वे

बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर 2020 में बढ़कर 13.3 प्रतिशत पर: एनएसओ सर्वे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : August 2, 2021/12:04 pm IST

Unemployment rate in India 2021

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) देश में बेरोजगारी दर पिछले साल जुलाई-सितंबर में बढ़कर 13.3 प्रतिशत हो गयी जो एक साल पहले इसी अवधि में 8.4 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के नियमित अंतराल पर होने वाला श्रम बजार सर्वे में यह कहा गया है।

Unemployment rate in India 2021 : बेरोजगारी दर से आशय कार्यबल में वैसे लोगों के प्रतिशत से है, जिन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है। नियमिति अंतराल पर होने वाले आठवें श्रम बल सर्वे के अनुसार बेरोजगारी दर अप्रैल-जून 2020 में 20.9 प्रतिशत थी।

सर्वे के अनुसार पिछले साल जुलाई- सितंबर तिमाही में सभी उम्र के लिए श्रम बल की भागीदारी दर 37 प्रतिशत थी। यह उससे एक साल पहले इसी अवधि में 36.8 प्रतिशत थी। जबकि अप्रैल-जून 2020 में यह 35.9 फीसदी थी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने अप्रैल 2017 में निश्चित अवधि पर किये जाने वाले श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) शुरू किया था। पीएलएफएस के आधार पर, श्रम बल का अनुमान देते हुए एक त्रैमासिक बुलेटिन जारी किया जाता है।

इसमें श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर), श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर), बेरोजगारी दर, वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यूएस) के तहत रोजगार और कार्य- उद्योग की व्यापक स्थिति के आधार पर श्रमिकों का वितरण आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

Also read : सावधान: देश में इसी महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, इन राज्यों में रहेगा ज्यादा खतरा- रिपोर्ट

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)