यूनी कार्ड ने आरबीआई के निर्देश बाद दो उत्पादों की सेवाएं बंद की |

यूनी कार्ड ने आरबीआई के निर्देश बाद दो उत्पादों की सेवाएं बंद की

यूनी कार्ड ने आरबीआई के निर्देश बाद दो उत्पादों की सेवाएं बंद की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : August 19, 2022/9:33 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) प्रीपेड पेमेंट कार्ड कंपनी यूनी कार्ड ने भारतीय रिजर्व बैंक के जून में जारी निर्देश के बाद अपने दो उत्पादों की सेवाएं बंद कर दी है। इस निर्देश में ग्राहकों को कार्ड पर कर्ज सुविधा की पेशकश से मना किया गया है।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने आरबीआई के 20 जून, 2022 को जारी दिशानिर्देश के तहत सुविधा बंद करने का निर्णय किया है। दिशानिर्देश में प्रीपेड भुगतान उत्पादों (पीपीआई) में कर्ज सुविधा के जरिये रकम डालने से मना किया गया है।

यूनी कार्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपने उत्पादों यूनी पे 1/3 कार्ड और यूनी पे 1/2 कार्ड की सेवाएं बंद कर दी है। यह प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है और सोमवार 22 अगस्त, 2022 को पूरी होगी…।’’

आरबीआई ने गैर-बैंक प्रीपेड भुगतान उत्पाद जारी करने वाली इकाइयों को पीपीआई कार्ड कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने से मना किया है और उन्हें तत्काल इसे बंद करने को कहा है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers