वीए टेक वाबाग लिमिटेड का पहली तिमाही का मुनाफा 25.44 करोड़ रुपये |

वीए टेक वाबाग लिमिटेड का पहली तिमाही का मुनाफा 25.44 करोड़ रुपये

वीए टेक वाबाग लिमिटेड का पहली तिमाही का मुनाफा 25.44 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 11, 2022/11:55 am IST

चेन्नई, 11 अगस्त (भाषा) जलशोधन से जुड़ी कंपनी वीए टेक वाबाग लिमिटेड ने 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 25.44 करोड़ रुपये का एकल मुनाफा अर्जित किया। एक साल पहले की समान अवधि उसने 10.40 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

चेन्नई स्थित कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसने बताया कि कंपनी का 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में एकल मुनाफा बढ़कर 92.18 करोड़ रुपये हो गया।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकल कुल आय बढ़कर 517.44 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उसे 480.56 करोड़ रुपये की कुल आय हुई थी।

वहीं समूचे वित्त वर्ष में कंपनी की एकल कुल आय पिछले वर्ष के 1,852.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,170.87 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा

मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers