वोल्टास के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट |

वोल्टास के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट

वोल्टास के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 11:33 AM IST, Published Date : May 8, 2024/11:33 am IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) एयर कंडीशनिंग व इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड के शेयर में बुधवार को नौ प्रतिशत से अधिक गिरावट आई।

बीएसई पर शेयर 9.13 प्रतिशत गिरकर 1,261.65 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 9.15 प्रतिशत गिरकर 1,262 रुपये पर रहा।

कंपनी ने मंगलवार को बताया था कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 22.75 प्रतिशत घटकर 110.64 करोड़ रुपये रह गया। यह गिरावट कंपनी के अधिक खर्चों की वजह से आई।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 4,202.88 करोड़ रुपये रही, जो साल भर पहले की समान अवधि में 2,956.8 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले इसी अवधि के 2,761.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,044.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)