कमजोर वैश्विक रुख, कोविड अंकुशों की वजह से चीन का व्यापार घटा |

कमजोर वैश्विक रुख, कोविड अंकुशों की वजह से चीन का व्यापार घटा

कमजोर वैश्विक रुख, कोविड अंकुशों की वजह से चीन का व्यापार घटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 7, 2022/9:58 am IST

बीजिंग, सात नवंबर (एपी) वैश्विक मांग में कमी तथा कोविड महामारी की वजह से लगाए गए अंकुशों के चलते चीन के व्यापार में अक्टूबर में गिरावट आई है। कोविड अंकुशों की वजह से चीन में उपभोक्ताओं का खर्च घटा है जिसका असर व्यापार पर भी पड़ा है।

सीमा शुल्क एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, चीन का निर्यात अक्टूबर में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 0.3 प्रतिशत घटकर 298.4 अरब डॉलर रह गया। सितंबर में चीन का निर्यात 5.7 प्रतिशत बढ़ा था।

अक्टूबर में चीन का आयात भी 0.7 प्रतिशत घटकर 213.4 अरब डॉलर पर आ गया। सितंबर में चीन का आयात 0.3 प्रतिशत बढ़ा था।

विश्लेषकों का मानना है कि फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से वैश्विक मांग कम हुई है, इससे अभी चीन का व्यापार सुस्त रहने के आसार हैं।

एपी अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)