व्हर्लपूल ऑफ इंडिया को पहली तिमाही में 84.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ |

व्हर्लपूल ऑफ इंडिया को पहली तिमाही में 84.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

व्हर्लपूल ऑफ इंडिया को पहली तिमाही में 84.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : August 8, 2022/10:18 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड का जून, 2022 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 84.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की अनुषंगी कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 25.51 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा कंपनी की परिचालन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 55.22 प्रतिशत बढ़कर 2,081 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी परिचालन आय 1,340.61 करोड़ रुपये थी। तब कोविड-19 महामारी के कारण आय प्रभावित हुई थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers