जी एंटरटेनमेंट ने जांच आकलन को शामिल करने के लिए परामर्श समिति का दायरा बढ़ाया |

जी एंटरटेनमेंट ने जांच आकलन को शामिल करने के लिए परामर्श समिति का दायरा बढ़ाया

जी एंटरटेनमेंट ने जांच आकलन को शामिल करने के लिए परामर्श समिति का दायरा बढ़ाया

:   Modified Date:  February 27, 2024 / 09:57 PM IST, Published Date : February 27, 2024/9:57 pm IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जील) ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने जांच आकलन को शामिल करने के लिए स्वतंत्र सलाहकार समिति का दायरा बढ़ाया है।

यह घोषणा ऐसे समय की गयी है जब बाजार नियामक सेबी कोष की कथित हेराफरी को लेकर कंपनी प्रवर्तकों के खिलाफ जांच कर रहा है।

जील ने पिछले सप्ताह कंपनी को लेकर नकारात्मक धारणा के मद्देनजर अपने निवेशकों की संपत्ति में गिरावट को रोकने के लिए स्वतंत्र सलाहकार समिति के गठन की घोषणा की थी।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ऑडिट समिति की सिफारिश पर कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई अपनी बैठक में स्वतंत्र सलाहकार समिति की भूमिका को बढ़ाने और मजबूत करने पर विचार किया और मंजूरी दी। इसके लिए ‘जांच आकलन’ को इस समिति की प्राथमिक जिम्मेदारी के रूप में शामिल किया गया है।’’

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)