जोमैटो ने ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर का काम करने संबंधी आरबीआई लाइसेंस को छोड़ा |

जोमैटो ने ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर का काम करने संबंधी आरबीआई लाइसेंस को छोड़ा

जोमैटो ने ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर का काम करने संबंधी आरबीआई लाइसेंस को छोड़ा

:   Modified Date:  May 13, 2024 / 10:26 PM IST, Published Date : May 13, 2024/10:26 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी जोमैटो पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जेडपीपीएल) ने भारतीय रिजर्व बैंक से मिले एक प्राधिकरण प्रमाणपत्र को स्वेच्छा से छोड़ने का फैसला किया है। यह प्रमाणपत्र ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने से संबंधित है।

जोमैटो ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘जोमैटो में, हम खुद को भुगतान क्षेत्र में काबिज मंचों के मुकाबले कोई उल्लेखनीय प्रतिस्पर्धात्मक लाभ हासिल करते हुए नहीं देखते हैं। इसलिए इस स्तर पर भुगतान क्षेत्र में हमें व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य व्यवसाय की उम्मीद नहीं है।’’

कंपनी को 24 जनवरी, 2024 से ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए केंद्रीय बैंक से लाइसेंस मिला था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)