जायडस लाइफसाइंसेज की चौथी तिमाही का मुनाफा 41.47 प्रतिशत घटकर 397.4 करोड़ रुपये पर |

जायडस लाइफसाइंसेज की चौथी तिमाही का मुनाफा 41.47 प्रतिशत घटकर 397.4 करोड़ रुपये पर

जायडस लाइफसाइंसेज की चौथी तिमाही का मुनाफा 41.47 प्रतिशत घटकर 397.4 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : May 20, 2022/7:29 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दवा निर्माता जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड का मार्च में समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 41.47 प्रतिशत घटकर 397.4 करोड़ रुपये रह गया। अधिक खर्च और एकमुश्त सूची संबंधी प्रावधानों के कारण मुनाफा घटा है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। दवा विनिर्माता ने वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 679 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की बीती तिमाही के दौरान परिचालन से कुल आय बढ़कर 3,863.8 करोड़ रुपये पहुंच गयी, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,670.3 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में इसका कुल खर्च 3,370 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 3,019.3 करोड़ रुपये रहा था।

31 मार्च, 2022 को समाप्त समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 4,487.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,133.6 करोड़ रुपये रहा था।

बीते समूचे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन से कुल आय 15,265.2 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 14,403.5 करोड़ रुपये थी।

जायडस के निदेशक मंडल ने प्रत्येक एक रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है। इस पर 10 अगस्त, 2022 को होने वाली आगामी सालाना आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)