ग्वालियर में भाजपा कार्यालय के सामने गोलीबारी, एक घायल |

ग्वालियर में भाजपा कार्यालय के सामने गोलीबारी, एक घायल

ग्वालियर में भाजपा कार्यालय के सामने गोलीबारी, एक घायल

:   Modified Date:  March 3, 2024 / 09:31 PM IST, Published Date : March 3, 2024/9:31 pm IST

ग्वालियर, तीन मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के सामने पार्टी के एक नेता के समर्थकों के आपस में भिड़ने के बाद गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न में महाराज बाड़ा इलाके में एक पुलिस चौकी के करीब हुई।

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर सीट से पार्टी के उम्मीदवार भाजपा नेता भरत सिंह कुशवाहा के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया।

कोतवाली शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आयुष गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें भाजपा कार्यालय के पास गोलीबारी के बारे में सूचित किया गया था। हमने घायल व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह गुर्जर को अस्पताल पहुंचाया।’’

उन्होंने बताया कि गुर्जर की बांह में गोली लगी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी रुस्तम सिंह को पकड़ लिया गया और उसके पास से एक असलहा बरामद हुआ। झड़प का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।’’

सूत्रों ने बताया कि कुशवाहा के पार्टी कार्यालय से निकलने के कुछ मिनट बाद ही दो समूहों के बीच लड़ाई शुरू हो गई और उनमें मारपीट हुई तथा उनमें से एक ने गोलियां चलाईं।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers