Bemisal Bastar IBC24: ‘पीएम श्री’ योजना ने बदली शिक्षा की तस्वीर, बस्तर संभाग के 8 स्कूलों को किया जा रहा अपग्रेड
Bemisal Bastar IBC24 | PM SHRI Yojana | आईबीसी 24 सदा से जनता की आवाज और जनहित की बात सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बना है
Bemisal Bastar
Bemisal Bastar IBC24: रायपुर। वैसे तो धरती को स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन अगर बस्तर को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग कहा जाए तो ये कहीं भी गलत नहीं होगा। बस्तर दुनिया भर में सिर्फ वनों के लिए नहीं बल्कि अपनी अनूठी सममोहक संस्कृति के लिए पहचाना जाता है। यहां के आदित जनजातियों की परंपराएं, लोकगीत, लोक नृत्य, स्थानीय भाषा, शिल्प एवं लोक कला की पूरी दुनिया कायल है। आज आईबीसी 24 ये जानने की कोशिश कर रहा है कि सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं। बता दें कि आईबीसी 24 सदा से जनता की आवाज और जनहित की बात सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बना है और हमेशा इस बात पर अडिग रहेगा कि ‘सवाल आपका है’
बस्तर में ‘पीएम श्री’ योजना ने शिक्षा की तस्वीर बदल दी है। स्कूल शिक्षा में बदलाव के लिए तैयार की गई शिक्षा नीति के मुताबिक स्कूलों को सुविधा युक्त बनाने पीएम श्री योजना शुरू की गई है। साल 2023 से शुरू पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों को मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है..जिमसें केंद्र सरकार के अधीन संचालित केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के अलावा राज्य के स्कूल भी अपग्रेड किया जा रहा है। राज्य के 35 स्कूलों में 8 बस्तर संभाग में भी ऐसे स्कूल हैं जिन्हें पीएम श्री योजना की तहत अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें रटने से ज्यादा सीखने पर जोर और स्थानीय बोली में पढ़ाई के साथ ही लाइब्रेरी..स्पोर्ट्स सुविधा और छात्रों के लिए प्रैक्टिकल आधारित पढ़ाई कराई जाएगी।
Read more: Ram Mandir: एमपी के पहले कांग्रेस विधायक पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन
Bemisal Bastar IBC24: दरअसल साल 2026 तक पीएम श्री योजना के तहत केंद्र सरकार ने 27 हजार 360 करोड रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत नवीनतम तकनीक स्मार्ट क्लास खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऐसे स्कूल आसपास के दूसरे स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे साथ ही उन्नत बनाने में उपयोगी साबित होंगे।


Facebook


