कोल ब्लॉक को जल्द शुरू कराने उच्च अधिकारियों से मिले RVUNL के CMD, ग्रामीणों ने भी की खदान चालू करने की मांग

surguja coal block: हम आपको बता दें कि राजस्थान के 4300 मेगावाट की बिजली का उत्पादन सरगुजा के कोयले पर आधारित है।

कोल ब्लॉक को जल्द शुरू कराने उच्च अधिकारियों से मिले RVUNL के CMD, ग्रामीणों ने भी की खदान चालू करने की मांग
Modified Date: January 11, 2024 / 07:59 pm IST
Published Date: January 11, 2024 7:59 pm IST

surguja coal block: रायपुर/अंबिकापुर। राजस्थान राज्य को पावर कट से बचाने के लिए सरगुजा के हसदेव क्षेत्र से कोयले की जरूरत है । राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के CMD आर के शर्मा इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं । गुरुवार को उन्होंने रायपुर में मंत्रालय में उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर हसदेव क्षेत्र में कोल माइंस से कोल का उत्पादन जल्दी शुरू हो सके इसके लिए चर्चा की ।

अधिकारियों से बातचीत के बाद आरके शर्मा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में अब तक 4 लाख पेड़ राजस्थान सरकार ने पहले ही लगा दिए हैं । कोल के बदले में रॉयल्टी के तौर पर सरकार को हर साल औसतन 1000 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा रहा है । हम आपको बता दें कि राजस्थान के 4300 मेगावाट की बिजली का उत्पादन सरगुजा के कोयले पर आधारित है।

read more: यूपीआई, पेनाउ गठजोड़ से अब सिंगापुर से सीधे अपने खातों में धन प्राप्त कर सकते हैं भारतीय

 ⁠

सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लाक में राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी के कोल ब्लॉक को लेकर विरोध और समर्थन के दोनों स्वर सुनाई दे रहे हैं। एक तरफ जहां पेड़ कटाई को लेकर यहां के ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध किया गया। तो वहीं अब ग्रामीणों का एक दल पीईकेबी खदान को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचा और जल्द से जल्द खदान शुरू करने की मांग की। इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच के बाद उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हम आपको बता दें कि उदयपुर ब्लॉक में राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी को कोल खदान आवंटित किए गए हैं । जिसके तहत पीईकेबी खदान के विस्तार के लिए पेड़ों की कटाई तो कर दी गई मगर अब भी जमीन राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी को स्थानांतरित नहीं की जा सकी है। जिसके कारण यहां कोयले का उत्खनन शुरू नहीं हो सका है। कोयला खदान शुरू नहीं होने से जहां राजस्थान में कोयले का संकट खड़ा हो गया है।

read more: राजनाथ ने ऋषि सुनक के साथ बैठक के बाद ब्रिटेन की अपनी यात्रा संपन्न की

वहीं आज सालही ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण कोल खदान को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अंबिकापुर कलेक्टर के पास पहुंचे। जहां उन्होंने मुलाकात कर यह बात कही की खदान शुरू नहीं होने से उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही साथ बाहरी लोग यहां पहुंचकर खदान नहीं खुलने देना चाह रहे हैं। जिससे ग्रामीणों का साफ तौर पर नुकसान हो रहा है। ऐसे में कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग के बाद जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com