Chhattisgarh Congress State Joint Secretary Ravi Pandey resigns

CG Politics: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश संयुक्त सचिव ने दिया इस्तीफा, 30 सालों पार्टी में थे सक्रिय

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को एक और झटका! Chhattisgarh Congress State Joint Secretary Ravi Pandey resigns

Edited By :   Modified Date:  March 21, 2024 / 12:18 AM IST, Published Date : March 20, 2024/7:33 pm IST

जांजगीर-चांपा: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच अब कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पार्टी के संयुक्त प्रदेश सचिव रवि पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र भेजा है। कांग्रेस नेता रवि पांडेय 30 सालों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय थे। NSUI और युवा कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की थी।

Read More : CG Politics: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश संयुक्त सचिव ने दिया इस्तीफा, 30 सालों पार्टी में थे सक्रिय

उन्होंने अपने इस्तीफे पर लिखा है कि मैं विगत 30 वर्षों से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, युवक कांग्रेस और मुख्य संगठन के माध्यम से हर परिस्थिति में पार्टी को अपनी सेवा दिया। विगत कुछ महीनों से ख़ासकर विधानसभा चुनाव के समय और उसके बाद पार्टी के कई निर्णयों से मैं असहमत हूँ । अंतर्मन की असहमति के कारण मैं कांग्रेस पार्टी में कार्य करने में असमर्थ हूं, इसलिए अपने वर्तमान पद के साथ साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Read More : Best Prepaid Recharge Plan: Airtel, Jio और Vi ग्राहकों की मौज… अब बिना डेटा की टेंशन लिए देख पाएंगे IPL का पूरा मैच