CM Bhupesh Baghel Order to Release Dairy Subsidy Immediately

सूरजपुर: अब तक नहीं मिली मिली डेयरी ‘सब्सिडी’ किसान की बात सुनकर सीएम बघेल बोले- होगी सख्त कार्रवाई

किसान की बात सुनकर सीएम बघेल बोले- होगी सख्त कार्रवाई! CM Bhupesh Baghel Order to Release Dairy Subsidy Immediately

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 8, 2022/3:39 pm IST

सूरजपुर: Release Dairy Subsidy मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जनता के बीच पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कर रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री सूरजपुर जिले के नवापारा ग्राम पहुंचे।

Read More: खरगोन दंगे का मास्टर माइंड इकबाल बाली गिरफ्तार, पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी दबोचा 

डेयरी की सब्सिडी अब तक नहीं मिली

Release Dairy Subsidy नवापारा में आयोजित चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री को केदारपुर के किसान अमरजीत कुर्रे ने बताया कि डेयरी की सब्सिडी अब तक नहीं मिली, मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका नाम और गांव नोट कर लिया है । जो भी गड़बड़ी किया है उस पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल सब्सिडी देने के निर्देश दिए।

Read More: अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों का हमला, 10 से ज्यादा लोग घायल 

नवापाराकला में विकास कार्यों की सौगात

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेमनगर विकासखंड के तीन ग्राम पंचायतों में करोड़ों के विकास कार्य की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने प्रेमनगर में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले नवीन सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इससे स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने 1.5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले प्री मेट्रिक बालक छात्रावास कोटेया का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महगई में 27.2 लाख की लागत से तैयार होने वाले स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण किया।

Read More: चांद और मंगल के बाद अब शुक्र ग्रह पर बजेगा भारत का डंका, 2024 तक इसरो भेजेगा ‘शुक्रयान’

 
Flowers