CM Bhupesh Exclusive Interview : देशभर में आखिर क्यों हो रही है ‘नरवा, घुरुवा, गरुवा, बाड़ी’ की चर्चा, सीएम भूपेश ने बताई ये बड़ी वजह

देशभर में आखिर क्यों हो रही है 'नरवा, घुरुवा, गरुवा, बाड़ी' की चर्चा! CM Bhupesh told this big reason about 'Narva, Ghurva, Garuva, Bari'

CM Bhupesh Exclusive Interview : देशभर में आखिर क्यों हो रही है ‘नरवा, घुरुवा, गरुवा, बाड़ी’ की चर्चा, सीएम भूपेश ने बताई ये बड़ी वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: September 2, 2022 11:27 am IST

रायपुर। Narva Ghurva Garuva Bari : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आईबीसी 24 से खास बातचीत की। इस दौरान सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ की योजना के बारे में बताया। सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ की योजना नरवा, घुरुवा, गरुवा, बाड़ी के बारे में कहा कि नरवाए घुरुवाए गरुवाए बाड़ी देशभर में सुर्खियां बटोरी है। हर तरह छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना की तारीफ हो रही है।

Read More: नाले में इस हालत में मिला 6 माह का मासूम, देखकर पुलिस भी रह गई दंग 

Narva Ghurva Garuva Bari सह-कार्यकारी संपादक बरुण साखीजी के साथ खास बातचीत के दौरान सीएम भूपेश ने बताया कि सरकार की इस योजना से कस्बाई इलाकों तक रोजगार का साधन बन रही है। सीएम में ने कहा नरवां यानी जलस्त्रोत है। यह हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। इसके माध्यम से हम भूजल बढ़ा रहे है। जानवरोंए जंगलों की पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में हमने वर्षा जल बचाने में कीर्तीमान बनाए हैं। जंगल के अंदर जानवरों को पानी मिल रहा है। वे शहरोंए गांवों तक नहीं आ रहे।

 ⁠

Read More: शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती और उसकी मां के साथ किया ये काम, देखकर पुलिस की भी रह गई दंग 

वहीं सीएम भूपेश ने घुरुवा के बारे में बताया कि सरकार ने प्रदेशभर में ऑर्गेनिक खाद पर काम किया। इससे एक तरफ जहां रोजगार मिल रहा है तो वहीं नगरीय क्षेत्रों तक में सब्जियां अच्छी गुणवत्ता की आ रही हैं। इस तरह से हम देखें तो स्वास्थ्य को भी एड्रेस कर रहे हैं।

Read More: PM मोदी ने कोच्चि मेट्रो रेल फेज-2 कॉरिडोर समेत 4600 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का किया शिलान्यास, देखें देश-विदेश की बड़ी खबरें LIVE updates 

गरुआ में सड़कों पर गायें नहीं हैं। गायों और गौवंशों को आश्रय मिल रहा है। गौपालन बढ़ रहा है। किसान अब गायोंए भैंसों को पुरानी संस्कृति की तरह ही अपना धन मानने लगे हैं। ऐसे ही जब हम बाड़ी की बात करते हैं तो यह अहम है। घर.घर सब्जी हो और वह भी ऑर्गेनिक तो कितना अच्छा। कई ऐसे इलाके हैं जहां सब्जी नहीं होतीए भले ही मुर्गा मिल जाता। वैसी जगहों पर भी सब्जी मिल रही है। तो मैं कहूंगा यह सिर्फ गांव की योजना नहीं है। यह सबके काम की है। सबके लिए है और इसके नतीजे बहुत अच्छे हैं। मैं मानता हूं कि इसमें सतत काम करने की जरूरत है। राज्य की हर पंचायत तक इसे लेकर जाएंगे। वहां इससे जुड़ा इफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।