Shivnath river in spate due to heavy rains in Bhilai

Bhilai News: भारी बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर, मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी,जिला प्रशासन ने आसपास के इलाको में जारी किया हाई अलर्ट

Bhilai News: भारी बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर, मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी,जिला प्रशासन ने आसपास के इलाको में जारी किया हाई अलर्टShivnath river in spate due to heavy rains in Bhilai

Edited By :   Modified Date:  July 22, 2023 / 02:19 PM IST, Published Date : July 22, 2023/2:14 am IST

भिलाई: Shivnath river in spate due to heavy rains in Bhilai छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सप्ताहभर से रुक-रुककर हो रही बारिश से दुर्ग जिले की जीवनदायनी नदी शिवनाथ उफान पर है। पड़ोसी जिले राजनांदगांव के मोंगरा बैराज से लगभग 6000 और घुमरिया के साथ-साथ सूखा नाला से 4000 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदी के महमरा एनिकेट में 4 फीट ऊपर पानी चल रहा है।

Keshkal News: नेशनल हाईवे की सड़कें हुई जर्जर, रोज मंत्री – विधायकों का आना जाना, फिर भी प्रशासन का नहीं है ध्यान

Shivnath river in spate due to heavy rains in Bhilai हालांकि यह खतरे के निशान से 10 फीट कम है, लेकिन मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी को देख जिला प्रशासन ने नदी तट के करीब दो दर्जन गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। महमरा, पीपरछेड़ी, कोटनी, चंगोरी, भोथली, रूदा, खाड़ा, आलबरस, भरदा, पीसेगांव, बेलौदी, मालूद, भेड़सर, गनियारी, डांडेसरा, झेंझरी, धमधा ब्लॉक के पथरिया और सहगांव जैसे 18 गाँवों में ईंट भट्ठी, सब्जी बाड़ी और खेत में काम करने वाले किसानों के साथ फार्म हाउस में रहने वालों को भी उक्त जगह छोड़ देने की सलाह दी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें