Election commissioner will take review meeting on civic elections today

छत्तीसगढ़: निर्वाचन आयुक्त आज निकाय चुनाव पर लेंगे समीक्षा बैठक, 15 निकायों में होना है चुनाव

Chhattisgarh civic elections: आज राज्य निर्वाचन आयुक्त समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी भी शामिल होंगे।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : November 12, 2021/9:05 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव होना है। इसे लेकर आज राज्य निर्वाचन आयुक्त समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : जीरम…8 साल, कई सवाल | आयोग जिंदा है… जांच जारी है…

बता दें ​कि प्रदेश के 10 जिलों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पहले से ही सियासी माहौल है। वही अब राज्य निर्वाचन आयोग भी समीक्षा बैठक कर जल्द ही तारीखों की घोषणा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : एक बयान…सौ फसाद ! बीजेपी नेता के बयान पर विवाद…

इन निकायों में होंगे चुनाव

4 बड़े नगर पालिका निगमों में बिरगांव, भिलाई, भिलाई चरौंदा और रिसाली नगर शामिल है। इसके अलावा 5 नगर पालिका परिषद सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल, खैरागढ़ नगर पालिका में चुनाव होंगे। इसके आलवा छह नगर पंचायत में आम चुनाव होंगे। इनमें प्रेम नगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ व भोपालपट्टनम में आम चुनाव होंगे।

ये भी पढ़ें :राजधानी के बजरंगबली इंटरप्राइजेस पर सेंट्रल GST का छापा, 8 सदस्यीय टीम कर रही है दस्तावेजों की जांच

 
Flowers