Smuggling of precious wood was being done in Pushpa style

Balrampur news: पुष्पा स्टाइल में हो रही थी कीमती लकड़ियों की तस्करी, तभी आ धमकी वन विभाग की टीम, फिर..

पुष्पा स्टाइल में हो रही थी कीमती लकड़ियों की तस्करी, तभी आ धमकी वन विभाग की टीम, फिर.. Smuggling of precious wood was being done in Pushpa style

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2023 / 04:24 PM IST, Published Date : April 7, 2023/4:24 pm IST

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में फारेस्ट विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिकअप अवैध लकड़ी जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। तस्कर रात के अंधेरे में सोनहरा के जंगल से साल के लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। बता दें कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

Read more: बुढ़ापे में दिव्यांग बेटे का सहारा बना पिता, शासकीय योजना का लाभ दिलाने पहुंचा कलेक्ट्रेट 

दरअसल, पिकअप वाहन झारखंड का बताया जारहा है। लगातार कीमती लकड़ियों को जंगल से काटकर उसकी तस्करी की जा रही थी। बीती रात फारेस्ट की टीम ने झारखंड जाने वाले रास्तों को सील कर दिया था और वाहन चालक पिकअप लेकर रामानुजगंज के करीब पहुंचा और फारेस्ट की टीम को देखकर पिकअप वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वन विभाग के अधिकारियों ने पिअकप और लकड़ी को जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दिया है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers